गौरीगंज। छात्रावासों में ट्रेनिंग देने के लिए 10 जून तक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आवेदन कर सकेंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने खिलाड़ियों से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करने को कहा है।

खेल निदेशालय के निर्देशों के क्रम में जिला क्रीड़ाधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि 16 खेलों (हॉकी, तैराकी, वालीबाॅल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैंडबाल, जूडो व तीरंदाजी) के 44 छात्रावास में उत्कृष्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त खेलों में प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत 50 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय 1.50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण के लिए जिले के इच्छुक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं।

इन प्रतियोगिताओं में लिया हो हिस्सा

बताया कि खिलाड़ी अपना आवेदन-पत्र (क्रमांक, खिलाड़ी का नाम, शैक्षिक योग्यता (न्यूनतम स्नातक), खेल का नाम, खेल योग्यता (अंतरराष्ट्रीय खेलों यथा ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड कप/वर्ल्ड चैंपियनशिप (प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित होने वाली में प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया हो), खेलों में अर्जित उपलब्धि (कालम-5 में वर्णित), पद्मश्री, खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी प्रशिक्षक अथवा ऐसा प्रशिक्षक जिसने ओलंपिक गेम्स, विश्वकप/एशियन गेम्स/कामनवेल्थ गेम्स में सम्मिलित भारतीय टीम को प्रशिक्षण दिया हो, का विवरण के साथ निर्धारित प्रारूप-पत्र पर 10 जून 2023 तक जिला खेल कार्यालय अमेठी को उपलब्ध कराने को कहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्यूज