24 ultrasound centers sealed without doctors

विभागीय टीम सेंटर को सील कराते अ​धिकारी

अमेठी। अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालन को लेकर आ रही शिकायतों पर प्रशासन गंभीर हो गया है। शुक्रवार को जिले भर में एक साथ पड़े छापे में 24 अल्ट्रासाउंड सेंटर ऐसे मिले हैं, जहां पर पंजीकृत चिकित्सक ही नहीं मिले। संबंधित सेंटरों को सील कर दिया गया है। साथ ही अन्य खामियों पर छह को नोटिस जारी की गई है। एक अन्य अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।जिले में कुल 57 अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत है। इसमें से छह का संचालन न होने का दावा अधिकारी कर रहे हैं। चार सरकारी अस्पतालों के अल्ट्रासाउंड सेंटर है। इसके अतिरिक्त 47 निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं। आए दिन इन केंद्रों को लेकर शिकायतें डीएम राकेश कुमार मिश्र के पास पहुंच रही थी। शुक्रवार को डीएम ने प्रशासनिक अफसरों व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम गठित की। छापे के दौरान बिना डॉक्टर व अन्य खामियों के 24 अल्ट्रासाउंड सेंटर मिले। इन्हें सील करा दिया गया है।

सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि छापेमारी में असैदापुर स्थित अभी कार्रवाई की रिपोर्ट संकलित की जा रही है। मिली जानकारी के आधार पर 24 अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील किया गया है। साथ ही छह को नोटिस जारी की गई है। रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत कार्रवाई की जाएगी।

मची रही अफरा-तफरी

तिलोई(अमेठी)। तहसील मुख्यालय मोहनगंज स्थित तेजस डायग्नोस्टिक सेंटर का औचक निरीक्षण कर अनियमित मिलने पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजली सिंह ने सील कर दिया है।

शाहगढ़ सीएचसी अधीक्षक दयाल शरण दुबे व हल्का लेखपाल अखंड प्रताप सिंह के साथ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के दौरान इस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर चिकित्सा नदारद नजर आएं। संचालक आर.के मिश्रा से टीम ने रजिस्ट्रेशन आदि के कागज मांगने पर भी पर भी उपलब्ध नहीं करा सके। तिलोई कस्बा स्थित सीएचसी के निकट सन डायग्नोस्टिक सेंटर व एस एस डायग्नोस्टिक सेंटर में भी कमियां मिली। दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है। एसडीएम तिलोई दिग्विजय सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर जांच सेंटरों का निरीक्षण किया जा रहा है। इससे अफरा-तफरी मची रही।

सेंटर बंद मिलने पर कराया सील

फुरसतगंज। तहसीलदार तिलोइ अभिषेक यादव व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज के अधीक्षक डॉ. एसपी यादव की छापेमारी में अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर बंद मिला। उसे सील कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि यह सेंटर मानक के अनुरूप नही पाया गया और न ही इसके जिम्मेदार लोग फोन उठा रहे हैं। जिस कारण यह सेंटर सील किया गया।

अवैध संचालित नर्सिंग होम के विरुद्ध दर्ज हुआ केस

अमेठी। सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ/नोडल अधिकारी डा राम प्रसाद और उप मुख्य चिकित्साधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी डा पीके उपाध्याय ने 19 अगस्त को क्षेत्रीय भ्रमण व निरीक्षण के दौरान ब्लॉक भेटुआ के टिकरी चौराहा स्थित बालाजी नर्सिंग होम की जांच की थी। निरीक्षण के दौरान नर्सिंग होम पंजीकृत नहीं पाया गया और न ही उसमें संचालित अल्ट्रासाउंड मशीन का रजिस्ट्रेशन नहीं था।

मौके पर नर्सिंग होम में मौजूद अमित यादव पंजीकरण प्रमाण पत्र मांगा गया। परन्तु संचालक द्वारा कोई भी प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। टीम ने सीनकरते हुए सीएमओ को रिपोर्ट दी। कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। टीम की तहरीर पर पुलिस ने संचालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज