
शिक्षक राजेश सिंह
गौरीगंज (अमेठी)। शैक्षिक सत्र 2022 के लिए भेटुआ ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल सेमरा में कार्यरत शिक्षक राजेश सिंह को राज्य शिक्षक पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। भेटुआ ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल सेमरा में कार्यरत राजेश सिंह का चयन राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है। इससे पहले उन्हें वर्ष 2020 में उत्कृष्ट शिक्षक के साथ सर्वश्रेष्ठ नवाचारी शिक्षक, गुरु गौरव सम्मान व एडूलीडर्स पुरस्कार का सम्मान मिल चुका है। 2021 में उत्कृष्ट विद्यालय, 2023 में टीचर्स आयकॉन अवार्ड, युग्म अलंकरण पुरस्कार, ग्लोबल अचीवमेंट पुरस्कार भी मिल चुका है।
स्कूल को स्मार्ट क्लास के साथ सीसीटीवी कैमरा, प्रोजेक्टर, लैपटॉप समेत सुविधा से लैश कर बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षित कर रहे हैं। राज्य स्तरीय कमेटी का अनुमोदन मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राजेश सिंह को पुरस्कृत करेगा।
बीएसए संजय कुमार तिवारी ने बताया कि राज्य पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में जिले के शिक्षक का नाम शामिल होना जिले के लिए गौरव की बात है। शिक्षक दिवस में सम्मानित होना गौरव की बात है।