संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 26 May 2023 12:19 AM IST
बाजार शुकुल (अमेठी )। स्थानीय थाना क्षेत्र के तेतारपुर ग्राम पंचायत में बीते मंगलवार की देर शाम को रास्ता रोकने को लेकर दो पक्षों के लोगों में मारपीट हुई थी। मारपीट में आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए थे। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेतारपुर गांव में मंगलवार देर शाम रास्ता रोकने को लेकर विवाद हो गया। तेतारपुर गांव के राजकुमार का गुलाल का पुरवा निवासी अशरफ से मारपीट हुई थी। बाद में विवाद बढ़ गया। मारपीट की सूचना पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए थे।
मारपीट में एक पक्ष से रमेश, उदय राज, कुल्लू व दूसरे पक्ष से अशरफ, कैकवाद हुसैन व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को जगदीशपुर से सीएचसी पर भर्ती कराया गया था। वहां से रमेश की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल अमेठी रेफर कर दिया। बाजार शुकुल के थानाध्यक्ष तरुण कुमार पटेल ने बताया कि राज कुमार की तहरीर पर पांच को नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।