संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Sat, 27 May 2023 12:11 AM IST

Heart patients will get first aid in the district hospital

ह्रदय रोग संबंधी मशीन का जायजा लेते डॉक्टर

गौरीगंज (अमेठी)। हार्ट अटैक पड़ने पर प्राथमिक उपचार की सुविधा अब मरीजों को जिला अस्पताल में मिलेगी। धड़कन का पता लगाने के साथ धड़कन को बढ़ाने के लिए झटका देने वाली डिफिब्रिटेर मशीन की आपूर्ति शुक्रवार को जिला अस्पताल में हुई।

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने की दिशा में नित प्रति एक-एक कड़ी जुड़ती जा रही है। ह्दय रोगियों को प्राथमिक उपचार देने के लिए विभाग की मांग पर शासन से शुक्रवार को चार डिफिब्रिटेर मशीन की आपूर्ति किया है। मशीन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब हार्ट अटैक पड़ने की दशा में मरीजों की धड़कन जांचने के साथ ही लय परिवर्तन का पता कर आवश्यक होने पर दिल को बिजली का झटका देकर मरीजों की जान बचा सकेगा।

साइनस लय को स्थापित कर मरीज का सामान्य करने में मदद करता है। चिकित्सक डॉ. पीताबंर कनौजिया ने बताया कि मशीन की आपूर्ति होने से आपात स्थित मरीज को प्राथमिक उपचार देने में सहूलियत मिलेगी। सीएमएस डॉ. बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही मशीन संचालित कर ह्दय रोगियों के आपातकालीन उपचार को शुरू किया जाएगा। ह्दय रोग विशेषज्ञ नहीं होने के बावजूद तैनात फिजिशियन की मदद से उपचार की तरह हार्ट अटैक पड़ने की दशा मरीजों को मशीन की मदद उपचार कर उनका जीवन सुरक्षित किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *