अमेठी। आगामी 19 से 29 दिसंबर के बीच डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्टेडियम में होने वाली अग्निवीर सेना भर्ती रैली को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के तहत 13 जनपदों के दस हजार से अधिक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी युवा चयन प्रक्रिया भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे। शहर स्थित सेना भर्ती कार्यालय के संयोजन में 13 जनपदों के लिखित परीक्षा पास युवाओं की अग्नि वीर भर्ती चयन प्रक्रिया शहर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम परिसर में 19 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक होगी। इसमें अभ्यर्थियों की रेस, शारीरिक दक्षता, स्वास्थ्य परीक्षण होगा। प्रतिदिन 1,000 से 1400 के बीच अभ्यर्थियों को जिले वार चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
भर्ती रैली को लेकर सेना भर्ती कार्यालय के अफसर स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर यातायात, ट्रैफिक, सुरक्षा समेत अन्य तैयारी के संबंध करने में लगे हुए हैं। जल्द ही जिला प्रशासन के साथ अंतिम चरण की बैठक कर रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। लिखित परीक्षा पास अभ्यर्थी भारतीय सेना की वेबसाइट से शारीरिक दक्षता संबंधी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेडियम में नहीं होगी खेलकूद प्रतियोगिता
अमेठी स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम परिसर में होने वाली सेना भर्ती को लेकर प्रबंध शुरू कर दिए गए हैं। 17 दिसंबर से ही स्टेडियम परिसर को रैली के लिए सुरक्षित कर दिया जाएगा।
उप क्रीड़ाधिकारी मोहम्मद शमीम ने बताया कि शासन की ओर से मिले पत्र के क्रम में 17 दिसंबर से 29 दिसंबर तक स्टेडियम परिसर रैली भर्ती के लिए सुरक्षित रहेगा। इस बीच कोई खेलकूद प्रतियोगिता नहीं होगी। अन्य खिलाड़ियों का भी प्रवेश पूरी तरह वर्जित होगा।
बढ़ेगा यातायात का दबाव
अमेठी। सेना भर्ती को लेकर 19 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक अग्निवीर अभ्यर्थियों की प्रतिदिन एक से डेढ़ हजार की भीड़ रहेगी। अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजन पहुंचते हैं तो यह भीड़ दोगुनी हो जाएगी। ऐसे में यातायात का दबाव बढ़ेगा।
इन जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल
– भर्ती रैली में अमेठी के साथ ही जनपद सुल्तानपुर, अयोध्या, आंबेडकर नगर, बस्ती, प्रयागराज, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
काबिल और होनहार अभ्यर्थियों के चयन के लिए होती है प्रक्रिया
– सेना भर्ती कार्यालय के कर्नल सुनील मोरे ने बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ अग्नि वीर भर्ती रैली होगी। लिखित परीक्षा में पास करीब 10000 से अधिक अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। प्रतिदिन 1000 से अधिक अभ्यार्थियों को रैली में चयन के लिए बुलाया जाएगा।
बताया कि काबिल और होनहार अच्छे अभ्यार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ होगा। अभ्यर्थी पूरी तरह से सावधानी बरतें, किसी के बहकावे में न आएं। भर्ती होने के लिए किसी भी गलत माध्यम को न चुनें। अगर इसकी जानकारी होती है तो संबंधित के विरुद्ध रैली भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जाएगा और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।