अमेठी। शहर स्थित सेना भर्ती कार्यालय की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर स्टेडियम परिसर में 19 से 29 दिसंबर तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली के लिए शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन के लिए 13 जिलों के 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया भर्ती में शामिल हो रहे हैं।

भारतीय सेना की ओर से अग्निवीर सेना भर्ती रैली कराई जा रही है। शहर स्थित सेना भर्ती कार्यालय के संयोजन में डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम परिसर में 19 से 29 दिसंबर तक अग्नि वीर भर्ती चलेगी। जिसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन के लिए 13 जिलों के करीब दस हजार से अधिक अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे। जिला प्रशासन और सेना के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं।

भर्ती कार्यक्रम

सभी 13 जिले शामिल

– 19 दिसंबर को अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर क्लर्क पद के अभ्यर्थी

– 20 दिसंबर को 10वीं और आठवीं पास अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के अभ्यर्थी

– 21 दिसंबर को अग्निवीर टेक्निकल पद के अभ्यर्थी

जिलेवार कार्यक्रम

– 22 दिसंबर को अंबेडकरनगर, बस्ती व कौशांबी के अग्निवीर जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी

– 23 दिसंबर को रायबरेली व कुशीनगर के अग्निवीर जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी

– 24दिसंबर को प्रतापगढ़ व सिद्धार्थनगर के अग्निवीर जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी

– 25दिसंबर को संतकबीर नगर व सुल्तानपुर के अग्निवीर जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी

– 26 दिसंबर को प्रयागराज व महाराजगंज के अग्निवीर जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी

– 27 दिसंबर को अमेठी व अयोध्या के अग्निवीर जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी

– 28 से 29 दिसंबर तक मेडिकल व अभिलेख सत्यापन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *