संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 30 Sep 2023 12:17 AM IST
जगदीशपुर(अमेठी)। किसान आंदोलन के चलते ट्रेन का संचालन पटरी से उतर गया है। रेलवे ने अचानक निहालगढ़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस को शुक्रवार को रद्द कर दिया।
उत्तर रेलवे उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि अंबाला एवं फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन होने से बेगमपुरा एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। स्टेशन अधीक्षक निहालगढ़ लखन लाल मीणा ने बताया कि बेगमपुरा एक्सप्रेस के शुक्रवार को स्टेशन पर नहीं आने से जम्मूतवी को जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी और उन्हें वापस जाना पड़ा। संवाद