संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 26 Jun 2023 11:52 PM IST
कंपनी के नोडल अधिकारी ने प्रशासन से साधा संपर्क
संवाद न्यूज एजेंसी
गौरीगंज। जिले में औद्योगिक वातावरण कायम करने में अब अडानी समूह भी आगे आया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू पर हुए हस्ताक्षर के बाद (साइलो) वेयर हाउस के निर्माण के लिए अडानी समूह ने छह एकड़ भूमि की मांग की है। वहीं, मंगलवार को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व पीएम स्वनिधि से जुड़े लोगों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जिले में अडानी समूह एग्री लाजिस्टिक लिमिटेड साइलो का निर्माण कर उद्योग स्थापित करने की कोशिश में जुटा है। समूह की ओर से प्रमुख सचिव अवस्थापना औद्योगिक विकास के माध्यम से डीएम को पत्र भेज उद्याेग स्थापना के लिए छह एकड़ भूमि की मांग की है। अडानी एग्री लाजिस्टिक लिमिटेड के नोडल अधिकारी ने भी जिला प्रशासन से संपर्क कर प्रोजेक्ट स्थापना में सहयोग मांगा है ताकि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रोजेक्ट शामिल हो सके। इसके लिए डीएम राकेश कुमार मिश्र ने उपायुक्त उद्योग को उद्यम स्थापना में प्रशासनिक सहयोग करने का निर्देश दिया है। उद्योग स्थापना से धान व गेहूं को खुले में रखने की परेशानी से प्रशासन को निजात मिलेगी तो अनाज का समुचित भंडारण हो सकेगा। उपायुक्त उद्योग राजीव पाठक ने बताया कि इसके लिए प्रयास चल रहा है। जल्द ही समूह के अधिकारियों की विजिट कराई जाएगी।