संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 30 Aug 2023 12:01 AM IST
भादर (अमेठी)। विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर ब्लॉक क्षेत्र के सवनगी गांव में मंगलवार को जांच अधिकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र मंगलवार को गांव पहुंचे। बता दें कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद डीएम ने जांच के निर्देश दिए थे।
जांच में तकनीकी सहयोग के लिए नामित जेई आरईएम विनोद कुमार के साथ इंटरलांकिग मार्ग में अनियमितता के साथ निर्मित सड़क व भुगतान से पहलू की जांच की। इसके अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट मनरेगा श्रमिकों को भुगतान समेत अन्य शिकायती बिंदुओं की जांच कर रिपोर्ट तैयार की। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने रिपोर्ट सार्वजनिक करने से इंकार करते हुए बताया कि सभी बिन्दुओं की जांच हो गई। जांच रिपोर्ट पंचायत राज विभाग को दी जाएगी। जहां से नियमानुसार कार्रवाई होगी। (संवाद)