The officer asked, did you go door to door and check voters?

अपर मुख्य निर्वाचन अ​धिकारी बीएलओ से जानकारी लेते

अमेठी। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत लगाए गए शिविर का जायजा लेने पहुंचे अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने रविवार को सीधा बीएलओ से सवाल-जवाब किया। कठौरा में शिविर में मौजूद बीएलओ से पूछा कि एप खुद चलाती हैं या किसी और से संचालित कराती है। जवाब मिला खुद चलाते हैं लेकिन, नेटवर्क की समस्या है।

पूछा, 80 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं को खुद घर-घर जाकर चेक किया या नहीं। 18 से 19 वर्ष के कितने नए मतदाता आए के विषय में जानकारी ली। मतदाता कार्ड बंट रहा है कि नहीं, के बारे में बताया कि पोस्ट ऑफिस से बंटवाया जाता है। इस पर पूछा कि घर-घर भ्रमण के दौरान क्यों नहीं पूछ रहे हैं कि उन्हें वोटर कार्ड मिल रहा है या नहीं।

रविवार को 1554 मतदान केंद्रों पर शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। केंद्रों पर नए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने व संशोधन आदि तमाम गतिविधियां संपन्न कराई गईं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने रविवार को मुसाफिरखाना तहसील के कठौरा और कंजास बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली, साथ ही अन्य निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सविता यादव व तहसीलदार राहुल सिंह सिंह मौजूद रहे।

गौरीगंज एसडीएम अभिनव कनौजिया ने तुलसीपुर, पूरबगांव, दयालापुर व मऊ प्रथम समेत कई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान बताया कि नए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने के लिए फाॅर्म संख्या-6, नाम में कोई संशोधन हो तो फाॅर्म संख्या-7 तथा सूची से नाम काटने के लिए फाॅर्म संख्या-8 भरा जाता है।

युवाओं में दिखा उत्साह

जगदीशपुर (अमेठी)। पूरे बरजोर कंजास की 22 वर्षीय फिरदौस बानो रविवार को पहली बार मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए बूथ पर जाकर फार्म को जमा किया।

फिरदौस बानो मतदाता बनने के लिए फार्म जमा करने के बाद खुश नजर आई। गांव की तबस्सुम बानो 25 वर्ष पहली बार मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए बूथ पर जाकर बीएलओ के पास फार्म को जमा किया। यहीं की रंजिता कुमारी ने बताया कि वोटर कार्ड बनवाने के लिए आई है। सलीम खान ने बताया कि अभी तक उनका वोटर आईडी कार्ड नही बना है इसलिए बूथ पर फार्म जमा किया है। लियाकत खां न बताया की पहले की मतदाता सूची में नाम था। अभी नही है, बढ़वाने आए हैं। प्रधान प्रतिनिधी रमेश कुमार ओझा ने बताया कि वे अपनी बहू मधु का नाम बढ़वाने के लिए आवेदन किए हैं।

17 युवाओं ने किए आवेदन शाहगढ़ (अमेठी)। प्राथमिक विद्यालय, सरायखेमा की बूथ पर रविवार को 17 युवाओं ने मतदाता सूची में नाम बढ़ाने को लेकर दिलचस्पी दिखाई हैं। जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल होते ही चुनाव में मतदान करेंगे। विशाल 19 वर्ष, रितांशु 20 वर्ष व पूजा 18 वर्ष मतदाता सूची में नाम शामिल होने की प्रक्रिया पर खुश दिखे। बूथ पर बीएलओ उषा कुमारी, कृष्णा देवी, आशा देवी, ममता यादव, परमदेव वर्मा मौजूद रहे। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *