संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 23 May 2023 12:18 AM IST
जन औषधि केंद्र शुरू, दिखाना होगा पर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी
अमेठी। मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सीएचसी परिसर में जन औषधि केंद्र सोमवार को शुरू हो गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने किया। सीएमओ डॉ. बिमलेंदु शेखर ने कहा कि जन औषधि केंद्र पर कम पैसे में जेनरिक दवाएं मिलेंगी। इनकी गुणवत्ता में भी किसी प्रकार की कमी नहीं है। इससे गरीब और असहाय लोगों पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा। प्रभारी सीएचसी अधीक्षक डॉ. आलोक तिवारी ने कहा कि मरीज चिकित्सक की पर्ची दिखाकर दवा ले सकते हैं। यह केंद्र 24 घंटे खुला रहेगा। इस मौके पर नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फूलचंद कसौधन, डॉ. पीके उपाध्याय डॉ. उमेश, आरएस पाठक, लालमणि तिवारी, जयदीप सिंह, दिवाकर सिंह व अमित सिंह आदि मौजूद रहे।
