अमेठी। स्कूल जाने से वंचित गंभीर दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अब बेसिक शिक्षा विभाग ने उनके घर पर ही पाठशाला लगाने का निर्णय लिया है। स्पेशल एजुकेटर इन बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके घर पहुंचेंगे। ऐसे में 115 बच्चों को चिन्हित कर होम बेस्ड एजुकेशन दिया जाएगा। ऐसे दिव्यांग बच्चे जो स्कूल आने-जाने में असमर्थ हैं, अब उन्हें उन्हें घर पर ही पढ़ाया जाएगा। ताकि गंभीर दिव्यांग बच्चों का भविष्य भी संवर सके। समुचित पठन-पाठन व सेहत के लिए लाखों रुपये खर्च कर उपकरण व पाठन सामग्री खरीदी गई है। स्पेशल एजुकेटर व फिजियोथेरेपिस्ट के माध्यम से पढ़ाई व सेहत दोनों का ध्यान रखा जाएगा।

यह चल रही योजना

बच्चों को शिक्षित करने के लिए समेकित शिक्षा अभियान चल रहा है। दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्टाईपेंड, एस्कार्ट योजना, उपकरण वितरण सहित कई अन्य योजनाएं पहले से चलाई जा रही हैं।

बांटी गई किट

– होम बेस्ड एजुकेशन योजना के तहत लर्निंग मैटेरियल एवं अन्य स्टेशनरी सामग्री की एक किट चिन्हित बच्चों को उपलब्ध कराई गई है। इससे स्पेशल एजुकेटर्स घर पर जाकर बच्चों को शिक्षित करेंगे। इसकी जिम्मेदारी 23 स्पेशल एजुकेटर को सौंपी गई है।

बच्चों को मिलेगी यह सामग्री

गंभीर रूप से बहु दिव्यांग बच्चों को होम बेस्ड शिक्षा के लिए दर्जनों सामग्रियां मिलेंगी। इसमें वुडेन प्लास्टिक के विभिन्न मॉडल, अंग्रेजी व हिंदी में अल्फाबेटिक, नंबर आकार आकृतियों का पजल, शरीर के अंग, फल, सब्जियां, यातायात के साधनों के चार्ट, विभिन्न प्रकार के पेग बोर्ड, म्यूजिकल इक्विपमेंट, किचन व डॉक्टर सेट, विभिन्न प्रकार के पिक्टोरियल चार्ट्स, पशु-पक्षियों के चार्ट, काउंटिंग फ्रेम, स्टैकिंग ट्वायेज, रैटल, लाइट प्रोड्यूसिंग खिलौने सहित अन्य सामग्री सम्मिलित होगी।

दिव्यांग बच्चों की दूर होगी परेशानी

होम बेस्ड एजूकेशन योजना के तहत प्रत्येक एजुकेटर को दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन बच्चों के घर जाकर उन्हें प्राथमिक शिक्षा दी जाएगी इससे शिक्षा से छूटे बच्चों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है। उनकी सेहत की जांच व इलाज की व्यवस्था भी की जाएगी। स्पेशल एजुकेटर के शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।

संजय कुमार तिवारी-बीएसए



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *