गौरीगंज(अमेठी)। अभ्युदय कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं प्रोजेक्टर और हाईटेक लाइब्रेरी से पढ़ाई करेंगे। सरकार इस साल से आइएएस, पीसीएस, इंजीनियर बनाने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कई सुविधाएं दे रही है। गौरीगंज जिला मुख्यालय स्थित जीजीआईसी में अगस्त 2022 में अभ्युदय कोचिंग की शुरुआत की गई। इस दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को तैयारी कराने की शुरुआत की गई। इसे और बेहतर बनाने के लिए छात्रों के लिए शहर स्थित जीजीआईसी में लाइब्रेरी खोली जाएगी। यहां पर नोट्स भी तैयार करके छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सामान्य ज्ञान की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे कि छात्र-छात्राएं अच्छी तैयारी कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें।
-13 से प्रोजेक्टर तो 24 से लाइब्रेरी की मिलेगी सुविधा
अभ्युदय योजना के तहत तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को 13 जुलाई से चलने वाले बैच में प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। वहीं 24 जुलाई तक लाइब्रेरी स्थापित होने की संभावना है। जहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें छात्र छात्राओं को निशुल्क पढ़ने के लिए उपलब्ध रहेंगी।
छात्रों को उपलब्ध कराई जाएंगी किताबें
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निदेशालय से किताबें उपलब्ध कराई गई हैं, जो अभ्युदय कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएंगी। छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में धन की कमी बाधा नहीं बनने पाएगी।