Now cheap medicines will be available on committees, Jan Aushadhi Kendra will open

बाजारशुकुल ​स्थित सहकारी समिति

अमेठी। ग्रामीणों को सस्ती दर पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए साधन सहकारी समितियों पर अब जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए सहकारिता विभाग ने समितियों का चयन कर लिया है। पहले चरण में जिले की समितियों को चिन्हित किया है, जहां जन औषधि खोला जाना है। जल्द ही इन समितियों पर आम जन को सस्ते दर पर दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। शासन की ओर से समितियाें की आर्थिक दशा सुधारने व समितियों पर लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सहकारिता से समृद्धि की थीम पर हो रहे काम के तहत अब सरकारी समितियों को बहुउद्देशीय समिति वी पैक्स नाम दिया गया है।समितियां अभी तक कृषि संबंधी कार्य कर रही थी। अब इन समितियों पर खाद बीज की बिक्री तक ही सीमित नहीं रहेंगी।

इन समितियों पर कामन सर्विस सेंटरों के चलाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही जन औषधि केंद्र खोले जाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें जिले की सात साधन सहकारी समितियों का चयन किया गया है। ग्रामीण इलाकों के रोगियों को सस्ती दर पर लाभांश को सहकारी समिति में जमा कर इसे आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा।

इन समितियों का चयन

बाजारशुकुल विकास खंड की बाजारशुकुल, नीमपुर, तिलोई की सेमरौता, सिंहपुर की पन्हौंना धीरापुर, जामो की रामबक्स गढ़, जामो की कटारी व मुसाफिरखाना की जमुवारी साधन सहकारी समिति का चयन किया गया है। जहां जन औषधि केंद्र खोला जाना है।

क्या होगा फायदा

अभी तक जन औषधि केंद्र सरकारी अस्पतालों में ही होता है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नई व्यवस्था के तहत समितियों में जन औषधि केंद्र खोले जाने के निर्णय से लोगों को सस्ती दवा नजदीक में मिल सकेगी।

साधन सहकारी समितियों पर जन औषधि खोले जाएंगे। इसके लिए समितियों का चयन कर लिया गया है। जल्द ही समितियों पर केंद्र खोल दिए जाएंगे।

मित्रसेन वर्मा, एआर, कोआपरेटिव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *