अमेठी। अभ्युदय की कक्षाओं में प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग ले रहे छात्र छात्राओं को डीएम एसपी सहित अन्य अधिकारी बच्चों के भविष्य उदय का ज्ञान देंगे। डीएम के आदेश पर 26 अगस्त से लेकर 11 मई 2024 तक का रोस्टर जिला समाज कल्याण विभाग ने जारी किया है।
जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज गौरीगंज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अभ्युदय योजना के तहत निशुल्क कोचिंग कक्षाएं शाम 4 बजे से संचालित की जा रही है। जिसमें डीएम राकेश कुमार मिश्र, एसपी डॉ. इलामारन जी. सहित अन्य अधिकारी अपना अनुभव साझा कर मार्गदर्शन करेंगे।
डीएम के आदेश पर जिला समाज कल्याण विभाग ने प्रत्येक शनिवार को अधिकारियों को कोचिंग के लिए नामित किया गया । जिसमें सीडीओ, एडीएम, चारों तहसील के एसडीएम व सीओ, बाजारशुकुल व मुसाफिरखाना के बीडीओ, बीएसए, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के अलावा जिला अर्थ संख्या अधिकारी का नाम सूची में शामिल किया गया है।
अभ्युदय के पटल प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोचिंग कक्षा में 398 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। जिसमें नीट के 129, सिविल सेवा के लिए 143, एनडीए 14, सीयूटी 57 व एसएससी में 55 अभ्यर्थी कोचिंग हासिल कर रहे हैं।