
टीम के सदस्य से मिलतीं स्मृति ईरानी।
अमेठी। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश लेकर दिल्ली गए जिले के स्वयं सेवकों को संसद भवन के पास रोका गया है। जहां अमेठी जिले की मिट्टी देश के अमृत कलश में मिला दी गई है।
सोमवार की देररात स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी जिले से अमृत कलश यात्रा लेकर गई टीम और नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया। उन्हें रात का भोज भी दिया। अमृत कलश यात्रा की जिले की टीम जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ के मार्गदर्शन व नेहरू युवा केंद्र के दिनेश मणि ओझा के नेतृत्व टीम नई दिल्ली गई है।
नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज पूरी टीम की ऑनलाइन माॅनीटरिंग कर रही हैं। इस अवसर पर रोली सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रज्ञेश श्रीवास्तव, प्रतिमा भारती, योगेश,अभय शर्मा, शिवानी अग्रहरि, आशीष कुमार सिंह, शिवम मिश्रा, आलोक कुमार, सीमा यादव, अमित कुमार, सुमित्रा,आकाश,वेद प्रकाश यादव, श्रवण कुमार आदि शामिल हैं।