
मुसाफिर खाना नगर पंचायत में नवनिर्वाचित सदस्य
अमेठी। जिले की चारों निकायों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को देरशाम सिर्फ नगर पंचायत अमेठी में पहली बैठक कर विकास का एजेंडा तय किया गया। मुसाफिरखाना में पहले दिन अध्यक्ष व सभासदों की अनौपचारिक बैठक हुई। इधर, नगर पंचायत अमेठी, नगर पालिका परिषद गौरीगंज व जायस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पहले दिन कार्यालय नहीं पहुंचे। जिले की नगर पालिका परिषद गौरीगंज व जायस एवं नगर पंचायत अमेठी और मुसाफिरखाना में शुक्रवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद देर शाम सिर्फ नगर पंचायत अमेठी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंजू कसौधन ने सभी 12 वार्डों के सभासदों के साथ पहली बैठक की। जिसमें नगर के विकास को लेकर एजेंडा तय किया गया। हालांकि शनिवार को पहले दिन बाहर जाने के चलते अध्यक्ष अंजू कसौधन कार्यालय नहीं पहुंच सकी।
पहले दिन शनिवार को नगर पंचायत मुसाफिरखाना में अध्यक्ष बृजेश कुमार ने सभी वार्ड के सभासदों के साथ अनौपचारिक बैठक की। बैठक में परिचय के साथ ही 15 दिन बाद पहली बैठक करने को लेकर तिथि निर्धारित की गई। नगर पालिका परिषद गौरीगंज और जायस में अध्यक्ष कार्यालय नहीं पहुंचे। नगर पालिका जायस अध्यक्ष मनीषा सिंह चौहान बाहर होने के चलते कार्यालय नहीं पहुंची तो वही नगर पालिका परिषद गौरीगंज अध्यक्ष रश्मि सिंह कार्यालय में निर्माण कार्य होने के चलते वह भी पहले दिन कार्यालय नहीं पहुंच सकी। इसके चलते दोनों नगर पालिका परिषद में ना ही अनौपचारिक बैठक और ना ही पहली बैठक हो सकी। गौरीगंज जायस और मुसाफिरखाना में शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष व सभासद कार्यालय नहीं गए।
इनसेट
तय हुई रणनीति
अमेठी नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू कसौधन की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में मुख्य मुद्दा सफाई का रहा। जिसमें नगर में दो पालियों में अलग-अलग टोलियां द्वारा साफ सफाई सुनिश्चित कराने, नगर पंचायत में 15 नए आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी की भर्ती, निकाय में कार्यरत दैनिक वेतन पर चार कर्मचारियों को नियमित करने, निकाय में अधूरे कार्यों की जॉच व विधिक कार्यवाही तथा शहर में जल निकासी के लिए नाला कनेक्टिविटी पर विचार किया गया।