
अमेठी स्टेशन
अमेठी। सितंबर और अक्तूबर माह में वाराणसी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते रेलवे ने ब्लाक स्वीकृत किया है। इस कारण अलग-अलग तिथियों में नौ जोड़ी ट्रेनें निरस्त करने के साथ कई ट्रेनों के मार्गों में भी परिवर्तन किया गया। रेल यात्रियों के लिए यह दो माह परेशानी भरा साबित होगा। अमेठी के लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर 23 जोड़ी ट्रेनों का संचालन होता है। इन ट्रेनोंं में शामिल तीन जोड़ी इंटरसिटी हैं तो अन्य ट्रेनों से लोग दिल्ली, मुबई, देहरादून समेत अन्य स्थानों की यात्रा करते हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने टिकट बुक करा चुके हैं। ऐसे यात्रियों के साथ सितंबर व अक्तूबर माह में रेल यात्रा करने में परेशानी हो सकी है। ब्लॉक स्वीकृत करने के बाद नौ ट्रेनों का संचालन निरस्त करते हुए कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन कर दिया है। यात्री ट्रेन की स्थिति की जानकारी करके ही घर से निकलें नहीं तो घर लौटना पड़ सकता है।
लोहता तक चलेगी लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी
लखनऊ-वाराणसी के बीच प्रतिदिन अप/डाउन में संचालित इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 सितंबर से 15 अक्तूबर तक वाराणसी के बजाए लोहता स्टेशन तक संचालित होगी। वाराणसी जाने वाले यात्रियों को लोहता से वाराणसी सड़क मार्ग से जाना पड़ेगा।
निरस्त रहेगी अर्चना एक्सप्रेस
राजेेंद्रनगर से जम्मू तवी के बीच संचालित होने वाली अर्चना एक्सप्रेस नौ सिंतबर से 15 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। इस अवधि में राजेंद्रनगर-जम्मूतवी प्रत्येक मंगलवार व शनिवार तो जम्मूतंवी-राजेद्रनगर बुधवार व रविवार को संचालन नहीं होगा। अप/डाउन हावड़ा-बीकानेर व हावड़ा-लालकुआ दो अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक अपने निर्धारित दिन संचालित नहीं होगी। अप/डाउन बनारस-लखनऊ इंटरसिटी तीन से छह अक्तूबर तक निरस्त रहेगी।
बनारस-देहरादून एक से छह अक्तूबर तक तो देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस दो से सात अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। बनारस-दिल्ली काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस एक से छह अक्तूबर तो दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ दो से सात अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। बनारस- आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस एक व पांच अक्तूबर तो आंनद बिहार-बनारस गरीब रथ दो व छह अक्तूबर को निरस्त रहेगी। मालदा टाउन से दिल्ली के बीच संचालित मालदा टाउन एक्सप्रेस 10 सितंबर से 14 अक्तूबर तक अपने निर्धारित दिन निरस्त रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी ये ट्रेनें
हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल 31 सितंबर को प्रतापगढ़-अमेठी के बजाए सुल्तानपुर के रास्ते लखनऊ होते हुए अमृतसर संचालित होगी। अप/डाउन पुरी-दिल्ली नीलाचल एक्सप्रेस 12 सिंतबर से 15 अक्तूबर तक कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन के रास्ते संचालित होगी। अप/डाउन अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 19 सितंबर से 14 अक्तबूर तक अमेठी-प्रतापगढ़ के बजाए गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते संचालित होगी। अप/डाउन आगरा-कोलकत्ता एक्सप्रेस भी 21 सितंबर से 14 अक्तूबर तक अपने निर्धारित लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़ के बजाए कानपुर-प्रयागराज-पं दीन दयाल जक्शन के रास्ते संचालित होगी। गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस भी सात से 15 अक्तूबर तक प्रतापगढ़-अमेठी के बजाए सुल्तानपुर के रास्ते संचालित होगी।
लखनऊ से संचालित होगी मरुधर
लखनऊ से संचालितमरुधर एक्सप्रेस 19 सितंबर से 15 अक्तूबर तक अपने निर्धारित दिन सिर्फ लखनऊ तक आएगी, और यहीं से लौट जाएगी। मरुधर एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों को लखनऊ से ट्रेन पर यात्रा की सुविधा मिलेगी। बनारस-मुबई के बीच संचालित समर स्पेशल ट्रेन भी चार व छह अक्तूबर को सिर्फ प्रतापगढ़ तक संचालित होगी।
कार्य पूरा करने के लिए जारी हुआ आदेश
वाराणसी रेलवे स्टेशन पर कार्य पूरा करने के लिए ब्लॉक स्वीकृत किया गया है। ब्लॉक के दौरान ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। आदेश पहले जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार यात्रियों को यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।
रेखा शर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ