अमेठी। गौरीगंज व मोहनगंज में हुए सड़क हादसों में दो की मौत हो गई। जबकि, जगदीशपुर में ई रिक्शा पलटने से पांच घायल हो गए।
मुंशीगंज थाना क्षेत्र के एचएएल कोरवा निवासी नरेंद्र (59) अपनी पत्नी शोभना के साथ बाइक से मंगलवार की देर शाम गौरीगंज कस्बे में आ रहे थे। तभी दरपीपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें दोनों घायल हो गए। उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। जहां नरेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। शोभना को रेफर कर दिया गया है।
इधर, तिलोई मोहनगंज चौराहे पर फुरसतगंज थानाक्षेत्र स्थित मायके से पति के साथ बाइक पर बैठकर शाम साढ़े 6 बजे आशापुर रूरू गांव स्थित ससुराल जा रही पूनम (32) पत्नी राहुल पासी को एक बेकाबू ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों को चोटे आईं। राहगीरों की मदद से दोनों को उपचार के लिए सीएचसी तिलोई में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पति राहुल का उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
इधर, जगदीशपुर में मगंलवार को सिरियारी गांव निवासी प्रिंशु , रिंकी ,और शबनम 20 वर्ष बैटरी रिक्शा से बैठकर घर जा रही थी। गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। कमरौली थानाक्षेत्र के तेतारपुर मजरे बरसंडा निवासी राजमती व कृष्णा बैटरी रिक्शा पर बैठकर गांव से जगदीशपुर जाते समय बरसंडा के पास बैटरी रिक्शा के पलटने से गिरकर घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया है। जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने सभी का उपचार कर वापस घर भेज दिया।
