संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 29 Sep 2023 12:00 AM IST
अमेठी। संयुक्त जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को अल्ट्रासाउंड कराने वालों की भीड़ रही। पुराने 56 मरीजों की जांच की गई। नए 30 मरीजों को तारीख दी गई है। पैथालॉजी में खून की जांच के लिए डेढ़ सौ लोगों का सैंपल लिया गया है। वहीं ओपीडी में आए 567 मरीजों में 267 बुखार से पीड़ित रहे।
बृहस्पतिवार संयुक्त जिला अस्पताल में सुबह से दोपहर 12 बजे तक ओपीडी चली। अल्ट्रासाउंड की जांच कराने के लिए तारीख लेकर घूम रहे 56 मरीजों की जांच डॉ. सोमेश्वर पुरी ने किया। नए 30 मरीजों को तारीख देकर शुक्रवार के लिए बुलाया है। जबकि पैथोलॉजी विभाग में खून की जांच कराने के लिए 150 लोगों का सैंपल लिया गया है। कर्मी विनोद पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन 280 के लगभग सैंपलिंग कराया जाता है।डॉक्टर को दिखाने के लिए ओपीडी में पहुंचे 567 मरीजों में 267 बुखार के रहे।
अस्पताल अधीक्षक बीपी अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल की इमरजेंसी सेवा 24 घंटे चालू रहेगी। किसी को असुविधा होने पर इमरजेंसी में तत्काल उपचार करा सकता है। अवकाश के दिन डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की विशेष व्यवस्था की गई है। जिससे आने वाले मरीजों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।