JCB and three tractors doing illegal mining seized, five arrested

अवैध खनन में पकड़ी गई जेसीबी

गौरीगंज (अमेठी)। तालाब की जमीन पर अवैध खनन की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने जेसीबी, तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत बाइक को सीज कर खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी है। जामो थानाक्षेत्र के रामगढि़या मजरे परशुरामपुर में स्थित तालाब में मंगलवार को जेबीसी व तीन ट्रैक्टर अवैध खनन कर रहे थे। तालाब में अवैध खनन की शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस के साथ जिला प्रशासन से की।

मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह को देख खनन में संलिप्त लोग भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर शाहपुर निवासी सचिन मौर्या, लालपुर निवासी मोहित कुमार, पूरे सुब्बा पांडेय निवासी निर्भय ओझा, नंदलाल तथा मनोज कुमार को धर-दबोचा। मौके से जेसीबी, तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक बाइक बरामद की। खनन में संलिप्त लोगों को शांति भंग के अंदेशा में पाबंद करते हुए वाहन को एमबी एक्ट के तहत सीज कर दिया।

क्षेत्रीय लेखपालों को किया सक्रिय

एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि खनन की जानकारी मिली है। पूरे प्रकरण की रिपोर्ट लेखपाल के साथ खनन विभाग से तलब की गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद खनन किए गए क्षेत्रफल के अनुसार जुर्माना निर्धारित करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय लेखपालों को सक्रिय रहकर क्षेत्र में निगरानी करने को कहा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *