संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 22 May 2023 12:02 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
गौरीगंज (अमेठी)। अवैध खनन की सूचना पर पहुंची संग्रामपुर पुलिस ने एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर को पकड़कर सीज कर दिया। पूरे प्रकरण की सूचना विभागीय अफसरों के साथ एसडीएम को भेजी गई है। संग्रामपुर पुलिस को रविवार सुबह थाना क्षेत्र के गड़ेरी में जेसीबी से अवैध खनन की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां बिना नंबर की एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर से अवैध खनन होता मिला। पुलिस जेसीबी व ट्रैक्टर थाने ले गई। रजिस्ट्रेशन न होने पर जेसीबी व सभी ट्रैक्टर 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिए गए। एसएचओ निर्मल सिंह ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए रिपोर्ट एसडीएम अमेठी प्रीति तिवारी को भेज दी है। एसडीएम द्वारा टीम भेजकर खनन की रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। एसपी डॉ. इलामारन जी. ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट पर राजस्व अफसर जुर्माना समेत अन्य कार्रवाई करेंगे।