
नाराज छात्राओं को समझाते एसओ।
फुरसतगंज(अमेठी)। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, तेंदुआ में मेन्यू के अनुसार न तो भोजन दिया जा रहा है न ही अन्य सामान। यहां तक कि एक्सपायरी सामान छात्राओं को दिया जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। शुक्रवार को छात्राओं ने स्कूल परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी के बाद अभिभावक समर्थन में उतर आए। प्रदर्शन की सूचना पर बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अफसरों ने व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया।
बहादुरपुर ब्लॉक के तेंदुआ में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 78 छात्राएं आवासीय सुविधा में शिक्षण कार्य कर रही हैं। छात्राओं का आरोप है कि मेन्यू के अनुसार यहां पर भोजन नहीं मिलता है। साबुन, तेल शैंपू भी समय से नहीं दिया जाता है। कभी-कभी तो एक्सपायरी सामान प्रयोग के लिए दिया जाता है। सोने के कमरे में पानी टपकता है। बारिश के मौसम में परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद कोई सुधार नहीं हो रहा है।
इन सब समस्याओं से परेशान छात्राओं ने शुक्रवार को स्कूल में प्रदर्शन शुरू कर दिया। अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए और समर्थन करने लगे। एसओ अमरेंद्र सिंह ने समझाने की कोशिश लेकिन, उन्हें कामयाबी नहीं मिली। विभाग के अफसरों को उन्होंने सूचना दी। सूचना के बाद स्कूल पहुंचे जिला समन्वयक बालिका शिक्षा प्रभाकर मिश्र ने छात्राओं व अभिभावकों से वार्ता की। जिला समन्वयक ने छात्राओं को सभी समस्याओं का निस्तारण कराने का भरोसा दिलाते हुए शांत किया। जिला समन्वयक ने बताया कि छात्राओं की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।
होगी कार्रवाई
केजीबीवी में छात्राओं के प्रदर्शन की सूचना मिली है। जिला समन्वयक को मौके पर भेज कर छात्राओं को शांत कराते हुए पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। बीईओ व जिला समन्वयक की संयुक्त टीम की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
संजय कुमार तिवारी-बीएसए