अमेठी। गौरीगंज के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को संजय गांधी अस्पताल के मामले को लेकर मोर्चा खोला। कलेक्ट्रेट में करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे डीएम को मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया। कहा कि संजय गांधी अस्पताल मामले का निराकरण एक सप्ताह में नहीं हुआ तो जनांदोलन किया जाएगा।

सपा विधायक अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को करीब 11:00 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर सबसे पहले एसडीएम गौरीगंज ज्ञापन लेने पहुंची। इसके बाद एडीएम पहुंचे। विधायक ने कहा कि ज्ञापन डीएम को देंगे। विधायक समर्थकों के साथ डीएम की गाड़ी के सामने बैठकर धरना लेगे। बाद में डीएम ने पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन लिया।

ज्ञापन में सर्जरी के दौरान हुई एक दुर्भाग्य पूर्ण घटना के शिकार पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने, संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबन के आदेश को निरस्त करने की मांग की गई। मांगों पर कार्रवाई न होने पर जन आंदोलन चलाने की बात कही गई। कहा गया कि अस्पताल बंद होने से जनता को परेशानी हो रही है। इस मौके पर प्रियंका हरि विजय त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख उमेश सिंह, हाजी मोहम्मद सुल्तान, जगप्रसाद यादव, आरिफ, धर्म नाथ आदि मौजूद रहे।

इधर, एसडीएम व एडीएम को ज्ञापन देने से मना करने के बाद विधायक ने धरना शुरू कर दिया। ऐसे में जिले के कई थानों की पुलिस व पीएसी को कलेक्ट्रेट में तैनात थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *