अमेठी। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने आकांक्षात्मक विकासखंड जामों, जगदीशपुर व बाजारशुकुल में विकास के मानकों को लेकर समीक्षा की। डीएम ने स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि आदि विविध मानकों पर आकांक्षात्मक विकासखंडों के समग्र विकास के लिए काम कराने का निर्देश अधिकारियों को दिए। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम राकेश कुमार मिश्र ने कहाकि आकांक्षात्मक विकास खंडों में कर्मचारियों की तैनाती शत-प्रतिशत की जाए। संबंधित अधिकारियों को आकांक्षात्मक विकासखंडों में अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कराने का निर्देश दिया। हर माह की 15 तारीख तक संबंधित विकासखंडों द्वारा पूरा विवरण पोर्टल पर किया जाए। इसकी पुष्टि संबंधित विभागों द्वारा कराई जाए।

कहा कि संबंधित उपजिलाधिकारी अपनी तहसील के अंतर्गत चयनित आकांक्षात्मक विकासखंडों के नोडल अधिकारी होंगे, जो कि आकांक्षात्मक विकासखंड में होने वाले विकास कार्यों, योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण, विकासखंड में कार्मिकों की उपलब्धता तथा पोर्टल, डैशबोर्ड पर फीड कराए जा रहे डेटा की वास्तविकता के प्रति जवाबदेह होंगे। बैठक के दौरान सीडीओ सान्या छाबड़ा, डीडीओ तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीपीआरओ श्रीकांत यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *