तिलोई(अमेठी)। जिले में 253 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार आ रहे हैं। वह निर्माण की स्थिति देखेंगे। इसके बाद रेफरल अस्पताल में बैठक करेंगे।
पूरे गोबरे में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार निर्माण की गुणवत्ता का जायजा लेंगे। कार्यदायी संस्था ने कार्य तेज कर दिया है। इसको लेकर बृहस्पतिवार को कार्य की रफ्तार तेज रही।
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद रेफरल अस्पताल में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इसको लेकर सीडीओ सान्या छाबड़ा, सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। संवाद