गौरीगंज (अमेठी)। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर शनिवार को जिले में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। हल्के एवं निजी वाहनों को परिवर्तित मार्ग से जाने की छूट मिलेगी।

यातायात पुलिस ने जिले के सीमावर्ती कोतवाली गौरीगंज के सैंठा, संग्रामपुर, दुर्गापुर, छीड़ा, मुंशीगंज, जगदीशपुर, बाजार शुकुल शिवरतनगंज, मोहनगंज व फुरसतगंज की तरफ से आने वाले भारी वाहनों (ट्रक, ट्रेलर, टैंकर, डंपर आदि) के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। सुल्तानपुर से रायबरेली की ओर जाने वाले वाहनों को गौरीगंज में मुसाफिरखाना तिराहा पर बैरियर लगाकर नेता रोड, जामो तिराहा होते हुए रायबरेली की ओर जाने दिया जाएगा।

इसी रास्ते से रायबरेली से सुल्तानपुर के लिए हल्के वाहनों को भेजा जाएगा। प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले हल्के वाहन जो रायबरेली की ओर जाना चाहेंगे, उन्हें दुर्गन भवानी के रास्ते काजी पट्टी होकर भेजा जाएगा। प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर को जाने वाले वाहनों को सकरावा मोड़ से अमेठी की ओर रवाना करने का प्लान तैयार किया गया है। यातायात निरीक्षक अजय सिंह तोमर ने बताया कि गौरीगंज-सैठा मार्ग पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *