संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Mon, 15 May 2023 12:19 AM IST

रीगंज (अमेठी)। कई दिनों बाद दो ब्लॉक के अलग-अलग गांव के आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने संक्रमितों के घर पहुंचकर उन्हें होम आइसोलेट कराते हुए दवा मुहैया कराई।जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा एकत्र 168 सैंपल जिला अस्पताल स्थित आरटीपीसीआर केंद्र पर जांच के लिए भेजे गए। रविवार को हुई जांच के बाद 160 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव मिली तो आठ नमूनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। रिपोर्ट मिलने के बाद सीएमओ डॉ. विमलेंदु शेखर ने संबंधित अधीक्षकों को सूची भेजते हुए प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सूची मिलते ही अधीक्षकों ने स्वास्थ्य टीमों को संक्रमितों के गांव भेजा। गांव पहुंची टीमों ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कराते हुए उन्हें आवश्यक दवा मुहैया कराया। परिवारीजनों को सात दिन तक संक्रमितों से अलग रहते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करने को कहा। टीम सदस्यों ने घर के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली और वापस चले गए। जिले में अब तक कुल 84 संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में जिले में कुल नौ एक्टिव केस हैं। बाकी संक्रमित सात दिन का समय पूरा कर स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमओ डॉ. विमलेंदु शेखर ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट करा दिया गया है। रविवार को सभी संक्रमितों के घर रैपिड रिस्पांस टीम भेजी जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *