
स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे
अमेठी। जिले में मंगलवार को आजादी का जश्न मनाया गया। पूरा जिला देश भक्ति के रंग में रंगा रहा तो कार्यक्रमों की धूम रही। कलेक्ट्रेट परिसर में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने ध्वजारोहण किया। विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, डीएम राकेश कुमार मिश्र व एडीएम अर्पित गुप्ता समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मौके पर संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों क्रमश: माताफेर यादव, कृष्णदत्त पाठक, जगदीश प्रसाद, श्यामलाल चौहान, रणजीत सिंह, राम अवध, राम अधीन, मोतीलाल, कलावती व लल्लन यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित हुए पुलिस कर्मी
पुलिस लाइन परिसर में एसपी डॉ. इलामारन जी. ने ध्वजारोहण करते हुए पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। एसएचओ अरुण कुमार द्विवेदी को पुलिस महानिदेशक द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह व मुख्य आरक्षी राजनाथ यादव को पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया। यूपी-112 में तैनात एस आई हरिशंकर यादव, आरक्षी रामनाथ कन्नौजिया, आरक्षी मीरा सिंह, दीपक कुमार, अजीत कुमार यादव, महेन्द्र कुमार, होमगार्ड अशोक सिंह, अरविंद मौर्य के अतिरिक्त 169 पुलिस अफसरों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। सर्विलांस प्रभारी उमेश मिश्र को एडीजी पीयूष मोर्डिया ने लखनऊ में सिल्वर शौर्य पदक दिया।(संवाद)
इनसेट
आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
मेरी माटी मेरा देश नमन-वीरों का वंदन अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। संकल्प सेवा संस्थान के कलाकारों व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। डीएम राकेश कुमार मिश्र व सीडीओ सान्या छाबड़ा ने कंपोजिट विद्यालय धनी जलालपुर पहुंचकर शिलाफलकम का शुभारंभ किया।
क्राॅसकंट्री रेस में विपिन पाल व रागिनी अव्वल
अमेठी। डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में पांच किलोमीटर क्राॅसकंट्री रेस में 83 बालक एवं 41 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में विपिन पाल व बालिका वर्ग में रागिनी प्रथम, कर्मराज यादव व छाया अग्रहरि द्वितीय, मो. दानिश व शिवानी सिंह तृतीय, विश्व प्रताप व ललिता यादव चतुर्थ, सूबेदार व आरती यादव पांचवें एवं मिथुन व अंशिका मौर्या को छठा स्थान मिला। क्रीड़ाधिकारी आनंद बिहारी ने पुरस्कृत किया।(संवाद)
तैयार की गई हरिशंकरी वाटिका
वृहद पौधरोपण अभियान मंगलवार को सात लाख पौधे रोपित किए गए। वीर भाले सुल्तान शहीद स्मारक स्थल, कादूनाला, मुसाफिरखाना में जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी ने शहीद स्थल पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर हरिशंकरी वाटिका की स्थापना की गई ।(संवाद)
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया मंत्रमुग्ध
गौरीगंज(अमेठी)। राघीपुर स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रबंध निदेशक मंजू मिश्रा तथा प्रधानाचार्य पूजा सिंह ने झंडारोहण किया। गौरीगंज शहर स्थित चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। गौरीगंज स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में प्रबंधक अनुज सिंह एवम सहप्रबंधिका प्रियंका सिंह ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने भाषण, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। जामो के कंपोजिट विद्यालय, दखिनवारा में झंडारोहण के बाद बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किया। अमेठी के मुंशीगंज के एचएएल कोरवा स्थित एवीएचएएल पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या लता सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। (संवाद)
राजा फत्तेपुर में डॉ. प्रताप नारायण मिश्र स्मारक इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज इन्हौंना, राजा फत्तेपुर, विद्याकलश हाईस्कूल खानापुर चपरा,प्रांतीय इंटर कॉलेज सिंहपुर के साथ ही परिषदीय विद्यालयों एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में तिरंगा रैली निकालकर और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इनसेट
शहीदों को किया याद
फुरसतगंज (अमेठी)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में निदेशक कृष्णेंद्रू गुप्ता, फुटवेयर डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट में प्रभारी वरुण गुप्ता, जीआईसी में प्रभारी प्रधानाचार्य इंद्रकुमार, स्टेटबैंक में शाखा प्रबंधक नागेश वत्स, फुरसतगंज थाने पर प्रभारी अमरेंदर सिंह ,इंडिया पब्लिक इंटर काॅलेज में प्रबंधक श्रीराम माली, एसडी कान्वेंट स्कूल में प्रबंधक तेजबहादुर यादव ने ध्वजारोहण किया।
निकाली प्रभात फेरी
सिंहपुर(अमेठी)। संत पथिक इंटर कालेज, समता इंटर कालेज, रामा एस पब्लिक स्कूल, राजकीय हाईस्कूल सिंहपुर,कंपोजिट विद्यालय मेहमानपुर में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अध्यापकों समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।(संवाद)
हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का पर्व
भादर (अमेठी)। दुर्गापुर स्थित धनंजय जनकल्याण कार्यालय पर उपाध्यक्ष अशोक सिंह हिटलर, धनंजय ने ध्वजारोहण कर राहगीरों बच्चों को खीर वितरित किया। डीपीएस डीएलएड प्रशिक्षण संस्थान में अध्यक्ष शरद प्रकाश सिंह, बाबा जयराम द्विवेदी पीजी कालेज में प्रबंधक शरद द्विवेदी, ग्राम पंचायत सचिवालय खानापुर में प्रधान प्रतिनिधि श्रीकांत मिश्रा,श्री आसलदेव इंटर कालेज पर प्रबंधक रवींद्र सिंह, वीएसबी इंटर कालेज दसईपुर में प्रबंधक सत्यदेव सिंह, अरुण बरनवाल ने धर्म कांटा पर ध्वजारोहण किया। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के जीसी में डीआईजी राजेंद्र प्रसाद पांडेय व आरटीसी में डीआईजी (प्राचार्य) रास बिहारी सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे की सलामी लिया । (संवाद)
नन्हें मुन्नों की प्रस्तुतियों ने मन मोहा
जगदीशपुर(अमेठी)। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में अतुल कुमार गुप्ता ( प्रबंधक सेल) एवं सीआईएसफ के असिस्टेंट कमांडेंट संत रक्षित ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय के नन्हे मुन्नों की शानदार प्रस्तुति को देखकर समग्र दर्शक भाव विभोर हो उठे। डीजे गिलोबल स्कूल रानीगंज में फाउंडर मैनेजर धर्मजीत सिंह, हेल्थ सेंटर पर डॉक्टर एम अली, अमेठी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एण्ड साइंस में आयुष तिवारी, वी एन सिंह इंटर कॉलेज थौरी में प्रबन्धक राजेश्वर प्रताप सिंह ने ध्वज फहराया।(संवाद)
इनसेट
शहीद के परिजनों को किया सम्मानित
फोटो संख्या-25
अमेठी। भेटुआ ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ल व एनवाईके उपनिदेशक डॉ. आराधना राज ने ब्लॉक के गांव जोलहावापार मजरे कडेरगांव निवासी शहीद अरूण कुमार यादव की मां दशाना देवी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। (संवाद)
निकाली गई तिरंगा यात्रा
अमेठी। स्वतंत्रता दिवस पर सभी नगर पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू कसौधा आदि मौजूद रहे।(संवाद)
मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
अमेठी। आरआरपीजी कॉलेज में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह ने ध्वजारोहण किया। रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. पूनम सिंह, जीजीआईसी में प्राचार्या डॉ. फूल कली गुप्ता, आलोक प्रमोद इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रबंधक डॉक्टर देवमणि तिवारी, मदर गीता इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक संजय कुमार त्रिपाठी व प्रिंसिपल अभिषेक शर्मा, यशोदा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक व प्राचार्य, शिव प्रताप इंटर कॉलेज, सेंट मेरी स्कूल में पीजे थामस, सेपियन स्कूल में प्रबंधक कुशाग्र बरनवाल, प्राचार्य देवमणि उपाध्याय ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम को संबोधित किया। युवा नेता महेश सोनी ने देवीपाटन विद्यालय में बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित की। जायस (अमेठी) के मौलवी कला में स्थित एसएनए स्कूल में प्रधानाचार्य धर्मेंद्र बहादुर ने ध्वजारोहण किया। बच्चों के अंदर देश भक्ति के भाव भरने में कोई कोर कसर
मेधावियों का हुआ सम्मान
तिलोई(अमेठी)। राजा विश्वनाथ शरण इंटर काॅलेज में प्रबंधक मृगांकेश्वर शरण सिंह ने झंडारोहण किया। छात्र राजवीर सिंह व अदिति सिंह को टेबलेट भेंट कर उत्साह वर्धन किया। बाद में तिरंगा यात्रा निकाली। तिलोई तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह ने झंडारोहण किया। सुभाष पशुपतिनाथ विद्यापीठ इंटर कॉलेज तिलोई, ज्ञानदायिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरौता, सत्य साईं इंटर कॉलेज शंकरगंज, जनता जनार्दन इंटर कॉलेज शंकरगंज, विद्याकलश हाईस्कूल विद्यालय खानापुर चपरा, एबी इंटरनेशनल स्कूल तिवारीपुर में झंडारोहण प्रभात फेरी निकाली।