संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Thu, 08 Jun 2023 12:11 AM IST

संवाद न्यूज एजेंसी

जायस (अमेठी)। जायस स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी) को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2023 में अभियांत्रिकी वर्ग में देश में 79वां स्थान मिला है। विगत वर्ष 2022 की रैंकिंग में संस्थान को 182वां स्थान प्राप्त हुआ था। आरजीआईपीटी में बीटेक, एमटेक, एमबीए और पीएचडी की शिक्षा दी जाती है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग सूची में आरजीआईपीटी के अलावा प्रदेश के मात्र छह संस्थानों ने स्थान प्राप्त किया है।

अब टॉप 50 में आने का लक्ष्य

संस्थान के निदेशक सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि व्यापक शैक्षणिक अनुभव, संपर्कों और प्रशासनिक कौशल का उपयोग करते हुए संस्थान ने यह उपलब्धि हासिल की है। आरजीआईपीटी के तीनों परिसर शैक्षणिक जीवंतता से परिपूर्ण हैं। संस्थान ने इंजीनियरिंग श्रेणी में अपनी रैंकिंग में अप्रतिम सुधार करते हुए 2022 के अपने पिछले 182वें स्थान से काफी ऊंची छलांग लगाई है। इसमें संकाय सदस्यों द्वारा किए गए उन्नत शोध कार्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारा प्रयास है कि संस्थान को अगली एनआईआरएफ रैंकिंग सूची में शीर्ष के 50 संस्थानों में शामिल किया जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *