संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Fri, 09 Jun 2023 12:00 AM IST

गौरीगंज (अमेठी)। बेसिक शिक्षा विभाग की संचालित योजनाओं की हकीकत देखने के लिए बृहस्पतिवार को एडी बेसिक अचानक बीएसए कार्यालय पहुंच गए। जहां उन्होंने बीईओ व जिला समन्वयकों के साथ बैठक की। इसमें आरटीई पोर्टल से गायब 210 स्कूलों की दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं।

बैठक में कायाकल्प के तहत स्कूलों के अवस्थापना सुविधा से लैस न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पंचायत विभाग से समन्वय स्थापित कर अधूरे कार्य पूरा करने को कहा। आरटीई पोर्टल पर 210 स्कूलों के पंजीकरण न होने पर गरीब व अलाभित समूह के बच्चों के वंचित होने पर बीईओ को जांच कर सभी निजी स्कूलों का पंजीकरण पोर्टल पर कराने का निर्देश दिया। यूनिफार्म अनुदान राशि अंतरण की डीबीटी पोर्टल पर अपलोडिंग तेज करने, कैंप लगाकर सभी बच्चों का आधार कार्ड तैयार करने को कहा। यू-डायस पोर्टल पर अपलोडिंग नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई तो नामांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को सूचीबद्ध करते हुए कार्रवाई करने को कहा। कहा कि सभी की जिम्मेदारी है शतप्रतिशत बच्चों को शिक्षा में निपुण बनाते हुए समय से निपुण भारत लक्ष्य पूरा किया जाए। बैठक में बीएसए संगीता सिंह समेत सभी बीईओ व जिला समन्वयक मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *