संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 21 May 2023 12:01 AM IST
गौरीगंज (अमेठी)। शनिवार को अलग-अलग स्थानों से संग्रहित 220 सैंपलों की जांच जिला अस्पताल स्थित आरटीपीसीआर लैब में की गई। 217 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई तो मुसाफिरखाना क्षेत्र के तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमितों को होम आइसोलेट करा दिया गया है। साथ ही दवाएं भी मुहैया करा दी गईं हैं। जिले में एक अप्रैल से अब तक 88 संक्रमित मिल चुके हैं। सीएमओ डॉ. विमलेंदु शेखर ने बताया कि
रविवार को सभी संक्रमितों के घर रैपिड रिस्पांस टीमें भेजी जाएंगी। ये टीमें संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर सैंपलिंग करेंगी।