संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 25 Sep 2023 12:16 AM IST
अमेठी। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी चिकित्सालय का लाइसेंस निलंबित होने एवं सभी स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिबंध लगने के बाद प्रदर्शन एवं आंदोलन कार्यक्रम जारी है। अमेठी संघर्ष समिति के बैनर तले आवाज उठाओ अमेठी बचाओ के नारे के साथ कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह की अगुवाई में सोमवार से प्रदर्शन शुरू होगा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि कई सरकारें आईं और गईं लेकिन किसी ने वैमनस्यता नहीं की। आरोप लगाया कि अमेठी के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बदहाल हैं। कहा कि इन सब मामलों को लेकर बगैर पार्टी एवं झंडा के दलगत भावना से ऊपर उठकर अमेठी संघर्ष समिति की बैनर तले स्वास्थ्य सेवाएं बहाल होने तक आंदोलन चलेगा। कहा कि अमेठी की जनता के साथ ही अन्य दलों के नेताओं के साथ मिलकर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
कल से सत्याग्रह आंदोलन
मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल पर कार्रवाई होने के बाद चिकित्सकों समेत पूरा स्टाफ बेरोजगारी के मुहाने पर खड़ा हो गया है। ज्वाइंट फोरम ऑफ डाॅक्टर्स पैरामेडिकल स्टॉफ एवं कान्ट्रैक्ट वर्कर्स ऑफ संजय गांधी अस्पताल के बैनर तले 26 सितंबर से सत्याग्रह शुरू करने की तैयारी की गई है।