संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Sun, 11 Jun 2023 12:14 AM IST

भादर (अमेठी)। त्रिसुंडी स्थित इंडियन गैस बाटलिंग प्लांट में शुक्रवार की देरशाम कार्यरत कर्मी की पिटाई का मामला आया है। कर्मचारी की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने पिस्टल समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी की तलाश में छापा मारने की बात पुलिस कह रही है। रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिसुंडी स्थित इंडियन गैस बाटलिंग प्लांट में उड़ीसा प्रांत के सुंदरगढ़ थाना क्षेत्र के खरालछप्पल अलापका गांव निवासी लेनिन किस्पोट्टा कार्यरत है। शुक्रवार को वह प्लांट के कंट्रोल रूम में कंपनी का काम कर रहे थे। इसी बीच प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थानाक्षेत्र के पूरेदेवजनी पंडरी मुस्तेर गांव निवासी हिमांशु त्रिपाठी व रामगंज थानाक्षेत्र के त्रिसुंडी गांव निवासी राहुल यादव पहुंच गए। किसी बात पर नाराज दोनों ने लेनिन किस्पोट्टा से विवाद हो गया। इसके बाद उन लोगों ने कर्मी की पिटाई कर दी। आरोप है कि एक युवक ने उस पर पिस्टल निकाल जान से मारने की धमकी दी।

प्लांट कर्मियों को आते देखकर दोनों मौके से भाग निकले। बाद में कर्मी ने थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया। प्रभारी निरीक्षक पंकज द्विवेदी ने केस दर्ज करने व पिस्टल समेत राहुल को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। बताया कि हिमांशु की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *