अमेठी। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रविवार को इमरजेंसी और एमआईसीयू में सात मरीज भर्ती रहे। इमरजेंसी में रविवार की शाम पांच बजे तक भर्ती 14 मरीजों का उपचार किया गया।
अस्पताल का संचालन शुरू होने के बाद धीरे-धीरे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रविवार को अवकाश लेकर चलते सिर्फ इमरजेंसी संचालित रही। शनिवार की रात से लेकर रविवार की शाम पांच बजे तक 14 मरीज इमरजेंसी में आए, जिसमें से चार मरीज इमरजेंसी में भर्ती रहे। वहीं एमआईसीयू में तीन मरीज भर्ती हुए हैं। रविवार को डॉ जमाल मुस्तफा, डॉ संजय द्विवेदी और डॉ प्रशांत द्विवेदी इमरजेंसी में तैनात रहे। डॉ संजय सिंह ने बताया कि इमरजेंसी और एमआईसीयू में सात मरीज भर्ती हैं।इनसेट
आज लगेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
अमेठी। संजय गांधी अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक में सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित होगा। सीओओ अवधेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल बंद होने से ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई थी। सभी ग्रुपों का ब्लड बैंक में उपलब्ध कराने को लेकर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा जिसमें इच्छुक व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं।
साक्ष्य संकलित करने में जुटी पुलिसअमेठी। कोतवाली क्षेत्र मुसाफिरखाना के गांव रामशाहपुर निवासी दिव्या शुक्ला की मौत के मामले में संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित किया गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सीओओ समेत तीन चिकित्सकों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। विवेचना अधिकारी निरीक्षक पारस नाथ यादव द्वारा विवेचना की जा रही है। मुंशीगंज प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्र ने बताया कि साक्ष्य संकलन आदि किया जा रहा है।