अमेठी। अंकपत्र में हुए सुधार के बाद शनिवार को शिव प्रताप इंका में उत्सव सा माहौल था। कॉलेज पहुंचे उवैश रजा सहित अन्य सातों मेधावियों को हर किसी ने बधाई दी। मेधावियों का बस सिर्फ इतना ही कहना था कि इस खुशी को कोई मोल नहीं है, जुबां से उसे बयां नहीं किया जा सकता है। हर पल यह लम्हे हमें याद रहेंगे। सुधार के बाद जारी अंक पत्र के आधार पर अब उवैश रजा को 600 में से 568, भावना को 564, श्रेया को 562, अनंतदीप को 548, अर्चिता को 475, हर्ष कुमार को 462 व सर्वेश कुमार को 425 अंक मिले हैं। शनिवार को कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक गिरिजा सिंह, प्रधानाचार्य एनके सिंह, दिग्विजय सिंह ने सातों मेधावियों को सम्मानित किया। साथ ही उनके प्रयास को सराहा।

कुछ भी हो हौसला रखें, घबराएं नहीं

11 वीं में अध्ययनरत उवैश रजा का कहना था कि जब परिणाम आया तो पहले हताशा हुई, बाद में शिक्षकों ने हौसला बढ़ाया। अब जाकर उसका परिणाम आया। स्कूल प्रबंधन ने काफी प्रयास किया। कहा कि वैज्ञानिक बनकर नाम रोशन करना चाहते हैं।

भावना का कहना है कि इस घटना से एक बात की सीख मिलती है कि इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारना चाहिए। वह कहते हैं कि कभी-कभी कुछ पल भावुक होते हैं। आज खुशी का दिन है।

अनंतदीप कहते हैं कि यह खुशी का पल है। अब क्या बताएं। श्रेया का कहना है कि सभी का थैंक्यू।

177 देंगे कंपार्टमेंट परीक्षा

22 जुलाई को होने वाली कंपार्टमेंट की परीक्षा में 177 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। राजकीय बालिका इंका को इसके लिए केंद्र बनाया गया है। इसको लेकर तैयारी की गई है।

अधिकारियों को देंगे जानकारी

जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में आया है। अधिकारियों को पूरे प्रकरण से अवगत कराएंगे। टाॅपटेन के बाबत अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है। अन्य बिंदुओं की जांच कराएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *