
समाधान दिवस में सुनवाई करते डीएम
अमेठी। जिले की चारों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुसाफिरखाना में डीएम राकेश कुमार मिश्र व एसपी डॉ. इलामारन जी ने जनसमस्याओं की सुनवाई की। तहसील मुसाफिरखाना में आईं 80 शिकायतों में से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील तिलोई में 54 शिकायतों में से 09, गौरीगंज में 27 में से 01 तथा अमेठी में 76 शिकायतों में से 03 का ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।
सभासदों ने खोला मोर्चा
मुसाफिरखाना तहसील सभागार में शिकायतों की सुनवाई करने पहुंचे डीएम राकेश कुमार मिश्र के समक्ष नगर पंचायत के सभासदों का रोष फूट पड़ा। ईओ से नाराज वार्ड 9 सभासद करूणेश द्विवेदी, वार्ड 5 सभासद उत्कर्ष गुप्ता, वार्ड 3 सभासद वीरेंद्र कुमार, वार्ड 6 सभासद अंकिता के प्रतिनिधि राकेश कौशल, वार्ड नंबर 4 की सभासद गिरजा के प्रतिनिधि मनोज सोनी, वार्ड नंबर दो की रामदुलारी, वार्ड नं 10 सभासद मो. तसलीम ने डीएम को शिकायती पत्र देकर अधिशासी अधिकारी के अभद्र व्यवहार व मनमानी की शिकायत की।
बताया कि ईओ पूरे इलाके में नियम विरुद्ध कार्य करा रहे हैं। इसकी शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती। दूसरी तरफ ईओ विनय शंकर का कहना है कि काम काज में मनमानी के आरोप निराधार है। सभासद उन पर गलत काम के लिए दबाव बनाते हैं।
ढाई माह से अफसरों का चक्कर काट रहा निशक्त
समाधान दिवस में अपने भाई को गोद में लेकर पहुंचे मुसाफिरखाना के कादीपुर गांव निवासी निशक्त राजबहादुर ने बताया कि उनके पिता शिव प्रसाद और चाचा माता प्रसाद को पट्टा मिला था। जिस पर कब्जा होने के साथ ही पेड़ भी लगे थे। बीच में परिवार के बाहर जाने के दौरान गांव के कुछ लोगों ने इस भूमि पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य कराना शुरू कर दिया। बतायाकि वह बीती 8 मई से अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार अफसरों से लगा रहा है। इसके लिए 14 शिकायती पत्र भी दे चुका है। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
डीएम ने एक्सईएन को लगाई फटकार
पैर में टूटी चप्पल शरीर पर फटे पुराने कपड़े पहनकर समाधान दिवस में पहुंचे सियाराम की परेशानी सुनकर सुनकर डीएम ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों को फटकार लगाई। पीड़ित ने बताया कि मार्च में घर में मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसलिए संविदा कर्मी रमेश को बुलाकर केबल अलग करवाई थी। इसी दौरान चेकिंग टीम हमारे घर पहुंची। पत्नी केशऊ देवी ने कनेक्शन व बिल संबंधी कागजात दिखाए। इसके बाद भी अनुचित तौर पर 35 सौ रुपये की मांग की। पैसा न देने पर दो माह बाद बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज होने की नोटिस मिली है। डीएम ने एक्सईएन को फटकार लगाते हुए चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान न करने पीड़ित की परेशानी तत्काल दूर कराने को निर्देशित किय
सीडीओ को सुनाई परेशानी
इन्हौना। तिलोई तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को सीडीओ सान्या छाबड़ा ने ग्रामीणाें की शिकायत को सुना। इस दौरान इन्हौना के चौनापुर एवं गडरियन का पुरवा गांव में बीते 6 माह से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत पर नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने इस समस्या को तत्काल निरस्तारित कराने का निर्देश दिया।