
जेल निर्माण के लिए भूमि पूजन।
गौरीगंज (अमेठी)। जिले के चारों निकायों में अध्यक्ष के 42 व सभासद पद के 354 उम्मीदवारों को शुक्रवार को चुनाव निशान आवंटित किया गया। राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को पार्टी व निर्दलीयों को मनपसंद चुनाव निशान पाने का मौका दिया गया। जबकि सभासद पद के लिए आरओ कक्ष में घंटों इंतजार के बाद उम्मीदवारों को चुनाव निशान मिला।
प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा व आप सहित 42 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में शहर की सत्ता पर काबिज होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफीसर ने भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा व आप को क्रमश: कमल का फूल, हाथ का पंजा, साइकिल हाथी व झाड़ू प्रतीक चिन्ह के रूप में आवंटित किया गया।
अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए आयोग द्वारा निर्धारित किए 39 प्रतीक चिंह्नों में से उनकी इच्छानुसार चुनाव निशान आवंटित किया गया। सभासद पद के लिए पार्टियों के उम्मीदवारों के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किए 42 प्रतीक चिह्न में से एक को पसंद करने की छूट मिली। इस कारण सभासद के निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव निशान लेने के लिए आरओ कक्ष के बाहर घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। चुनाव निशान आवंटित होने के बाद सूची आरओ कक्ष के बाहर चस्पा की गई।
चार निर्दल उम्मीदवारों को मिल गया गलत निशान
नगर पालिका गौरीगंज में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार विनीता सोनार को अंगूठी, प्यारेलाल साहू को कन्नी, राम सरूप को ऑटो रिक्शा व ज्योति को कैरम बोर्ड आवंटित कर दिया गया। चुनाव निशान आवंटन करने के बाद जब आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया तो चारों निशान वेबसाइट पर नहीं दिखे। इसके बाद आरओ राकेश कुमार ने जांच की तो पता चला कि यह निशान गैर मान्यता प्राप्त दलों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
आरओ ने सभी उम्मीदवारों को बुलाकर निशान वापस करने को कहा। इसके बाद विनीता ने इसका विरोध शुरू कर दिया। मामले की शिकायत डीएम से की। डीएम राकेश कुमार मिश्र ने आरओ कक्ष में पहुंचकर आयोग के गाइडलाइन के अनुसार ही चिन्ह आवंटित करने को कहा। आरओ ने निर्वाचन विभाग से बात कर मामले का निराकरण कराते हुए विनीता को गदा, प्यारेलाल को लड़का-लड़की, राम सरूप को पंखा और ज्योति को शंख प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया।
जायस, अमेठी व मुसाफिरखाना में भी प्रक्रिया पूरी
नगर पालिका परिषद जायस, नपं अमेठी व मुसाफिरखाना में चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी कर ली गई। यहां नामांकन वापसी के बाद बचे प्रत्याशियों को नियमानुसार चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया।