संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 21 Nov 2023 12:22 AM IST
अमेठी। बैंक से केसीसी पर ऋण लेकर जमा नहीं कराना तीन किसानों को भारी पड़ा। बैंक अफसर और राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में उनकी जमीनों पर कुर्की की कार्रवाई की है।
बड़ौदा यूपी बैंंक शाखा सैठा से पंडरी गांव निवासी कृपाशंकर तथा पठानपुर गांव निवासी हंसराज व कामता प्रसाद ने फसली ऋण केसीसी कराया था। ऋण राशि लेने के बाद किसानों ने बैंक में पैसा जमा नहीं किया। बैक की ओर से नोटिस व आरसी की कार्रवाई करने के बाद भी धनराशि जमा नहीं की।
सोमवार को डीआरएम एसवी वर्मा व शाखा प्रबंधक सतईराम राजस्व कर्मियों व अमीन के साथ गांव पहुंचे। गांव में किसानों के बंधक भूमि की पैमाइश कराने के बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी। शाखा प्रबंधक ने बताया कि किसान कृपाशंकर पर दो लाख 15 हजार रुपए तो कामता प्रसाद पर एक लाख 60 हजार तथा हंसराज पर एक लाख 21 हजार रुपये बकाया है। कुर्की की कार्रवाई के बाद खतौनी में अंकन की कार्रवाई गतिमान है। बताया कि यदि किसान बैंक में आकर धनराशि जमा कर दें नीलामी की कार्रवाई नहीं होगी, अन्यथा जल्द ही भूमि को नीलाम कर ऋण राशि की वसूली की जाएगी।