संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 17 Aug 2023 12:02 AM IST
अमेठी। पाॅवर कार्पोरेशन की ओर से बिजली चोरी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार के मार्निंग रेड अभियान के तहत बिजली चोरी करते हुए पाए जाने पर एक पर मुकदमा दर्ज कराया गया है तो 65 हजार रुपए की राजस्व वसूले गए हैं। पावर कार्पाेरेशन की टीम बुधवार को एसडीओ केशरी प्रसाद की अगुवाई में मार्निंग रेड डाली।
इस दौरान पूरे पराग व जेठू मवई गांव में 15 कनेक्शन चेक किए गए। बिजली चोरी करते पाए जाने पर एक पर मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दौरान चार उपभोक्ताओं से 65 हजार रुपए की राजस्व वसूली की गई। बकाया भुगतान न जमा करने पर छह उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया।
एसडीओ ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बकाया बिजली का बिल है वे तत्काल जमा कर दें। अन्यथा की स्थित में कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी। टीम में अवर अभियंता अमृत लाल यादव, सुरेश के साथ ही अन्य मौजूद रहे।
