संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Thu, 12 Oct 2023 12:30 AM IST

Theft of three lakhs in three houses of a village

चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान

बाजार शुकुल(अमेठी)। थानाक्षेत्र के बिराहिम बाजगढ़ गांव को मंगलवार की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। एक गांव के तीन घरों से तीन लाख रुपए कीमत के जेवरात व 15 हजार रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए। इससे ग्रामीणों में दहशत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।थानाक्षेत्र में मंगलवार की रात एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती दे डाली। बिराहिम बाजगढ़ गांव में चोरों ने करमअली के घर का दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में दाखिल हुए। घर में रखे 15 हजार नकदी व लगभग तीन लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने गांव निवासी एखलाख अहमद व नूर हसन के घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर प्रवेश किया। बक्सा समेत अन्य स्थान खंगाले, लेकिन कोई कीमती सामान उनके हाथ नहीं लगा।

बुधवार की सुबह घर की कुंडी टूटी देखकर गृहस्वामियों के होश उड़ गए। एक रात में तीन घरों में चोरी की बात सार्वजनिक हुई तो ग्रामीणों अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए। एसओ अवनीश कुमार चौहान ने कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *