भादर (अमेठी)। जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बाजार शुकुल व गौरीगंज के बाद अब रामगंज थाना क्षेत्र में चोरी का मामला आया है। बुधवार की रात चोरों ने रामगंज थानाक्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दी। चोर लाखों की संपत्ति पार कर ले गए। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद होने के बाद पुलिस अब जांच पड़ताल में लगी हुई है। रामगंज थानाक्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थित लक्ष्मणगंज (रामगंज) बाजार में बुधवार की रात चोरी की तीन वारदातें हुईं। पहली घटना, रामपुर गांव निवासी रतनपाल मिश्रा की लक्ष्मणगंज में परचून की दुकान है। रात में दुकान का ताला तोड़कर आठ सौ रुपये नकद के साथ करीब दस हजार का सामान चोरी कर लिया।
दूसरी घटना, इसी बाजार में जमुरवा गांव निवासी जीतलाल की पान की गुमटी में घटित हुई। यहां से एक हजार रुपये नगद के साथ तंबाकू, पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट समेत करीब पांच हजार का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने राम विशाल मोदनवाल के घर को निशाना बनाया। यहां चोर ताला तोड़ने की कोशिश में जुटे थे कि आवाज सुनकर लोग जग गए तो घर के सामने से चोर बाइक लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। चोरों के हाथ में कुल्हाड़ी दिखाई दे रही है।
सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ितों ने तहरीर स्थानीय थाने पर दिया है।प्रभारी निरीक्षक पंकज द्विवेदी ने कहा की घटना कस्बा चौकी क्षेत्र की है, जांच कराई जा रही है। जल्द ही मामले में चोरों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।