सलोन (रायबरेली)। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एटीएम बदलकर लोगों के खाते से पैसा निकालने वाले दो आरोपियों को दबोच लिया। सलोन कोतवाली क्षेत्र के कान्हपुर बीरभानपुर निवासी आनंद कुमार पांडेय चार सितंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से पैसे निकालने कस्बा आया था।
इसी बीच एटीएम के अंदर दाखिल हुए दो युवकों ने चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। थोड़ी देर बाद पीड़ित के खाते से 12500 रुपये निकल गए थे। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।
कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के लालगंज अझारा थाना क्षेत्र के कलापुर गांव निवासी मो. अफजल, सुरेश पाल उर्फ शंकर को पकड़ा गया है। इन दोनों के पास से 5310 रुपये और विभिन्न बैंकों के कई एटीएम बरामद हुए हैं। संवाद
मरीजों को फल वितरित किया
सलोन। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरित किया। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला समरसता प्रमुख राम सजीवन, जिला सेवा प्रमुख मेवालाल भारती, बजरंग दल जिला संयोजक सुरेश सिंह व नगर अध्यक्ष पप्पू कौशल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संवाद