संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Fri, 19 May 2023 11:58 PM IST

बाईपास पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों से की पूछताछ

संवाद न्यूज एजेंसी

अमेठी। जिले में एनआईए की दस्तक के बाद सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस सक्रिय हो गई है। शुक्रवार को शहर में बाईपास के पास झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों से पुलिस ने पूछताछ करते हुए उन्हें हिदायत दी।

खालिस्तान समर्थक होने के आरोप में रामगंज थाना क्षेत्र के दुल्हिनपुर निवासी एक युवक को दो दिन पहले एनआईए टीम ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। शहर स्थित बाईपास के पास 50 से अधिक परिवार झुग्गी-झोपड़ी बनाकर अवैध रूप से रह रहे हैं। से लोग शहर में कबाड़ बीनने व ढोलक बनाकर बेचने आदि का कार्य करते हैं। जब से ये लोग रह रहे हैं तब से शहर के आसपास चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। शुक्रवार देर शाम सीओ लल्लन सिंह, प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने वहां रह रहे लोगों से पूछताछ की। जो व्यक्ति मौजूद नहीं मिले उनके संबंध में भी जानकारी ली गई तो पता चला कि ढोलक बेचने गए हैं।

वहां मिले लोगों ने बताया कि वे करीब तीन वर्ष से यहां रह रहे हैं। बताया कि वे सब बाराबंकी के रहने वाले हैं। जगह-जगह डेरा जमाकर रहते हैं। सीओ ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ को लेकर अभियान चलाया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *