स्कूलवार आवंटन तैयार कर बीईओ को भेजा गया पत्र
कोटेदार से आवंटित मात्रा मेंं राशन प्राप्त करने का निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
गौरीगंज (अमेठी)। परिषदीय स्कूलों में एमडीएम के लिए स्कूलवार राशन आवंटित कर दिया गया है। 1,76,220 किलो गेहूं और 3,57,780 किलो चावल का आवंटन ब्लॉकवार किया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 1,139 प्राथमिक, 234 उच्च प्राथमिक व 197 कंपोजिट परिषदीय स्कूलों के अलावा 33 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल व 35 राजकीय स्कूल संचालित किया जाता है। शैक्षिक सत्र 2022-23 में इनमें 1.98 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। इन बच्चों को दोपहर में पका भोजन देने के लिए मध्यान्ह भोजन योजना संचालित की जा रही है। इसके लिए गेहूं व चावल का आवंटन हो गया है। स्कूल में पंजीकृत छात्र संख्या के अनुसार स्कूलवार व ब्लॉकवार आवंटन किया गया है। बीईओ व प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर आवंटित खाद्यान्न कोटेदार से प्राप्त कर मेन्यू के अनुसार मध्यान्ह भोजन तैयार कर बच्चों को देने व पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है।
छात्र संख्या के हिसाब से बनेगा भोजन
जिला समन्वयक (मध्यान्ह भोजन योजना) अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अप्रैल से जून माह के लिए गेहूं व चावल का आवंटन किया गया है। आवंटित राशन से प्रतिदिन छात्र संख्या के अनुसार नियमित रूप से भोजन तैयार किया जाएगा।
बॉक्स
ब्लॉकवार आवंटित राशन (किलोग्राम में)
ब्लॉक – गेहूं – चावल
अमेठी – 10,330 – 20,662 बहादुरपुर – 13,318 – 26,917 भादर – 12,751 – 25,815 भेटुआ – 12,142 – 24,765 गौरीगंज – 13,813 – 28,166 जामो – 18,989 – 38,710 जगदीशपुर – 18,968 – 38,657
मुसाफिरखाना – 14,510 – 29,595 संग्रामपुर – 8,977 – 17,764
शाहगढ़ – 7,844 – 15,900
सिंहपुर – 16,042 – 32,731
बाजार शुकुल – 12,700 – 25,913
तिलोई – 15,836 – 32,185
योग – 1,76,220 – 3,57,780
गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई
खाद्यान्न प्राप्त कर नियमित रूप से एमडीएम तैयार कराने का निर्देश दिया गया है। लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। – संगीता सिंह, बीएसए
