संवाद न्यूज एजेंसीअमेठी। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। तीन वर्ष से अधिक समय से जिले में कार्यरत नौ निरीक्षकों को तबादला गैर जनपदों में कर दिया गया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले तीन वर्ष से अधिक समय से जिले में तैनात निरीक्षक कार्रवाई के रडार पर है। अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना के निर्देश पर कार्रवाई शुरू हो गई है। जिले से गैर जनपद जाने वाले इंस्पेक्टरों में एसओजी प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा, एसपी के पीआरओ निर्मल कुमार, कुमुदकान्त त्रिपाठी, भूपेंद्र सिंह, राम बचन राम, मनोज कुमार सोनकर, श्रीशचंद्र यादव, पारसनाथ यादव, अजय यादव शामिल हैं। वहीं, अन्य जिलों से नंद कुमार यादव, ईश नारायण मिश्र, मीरा कुशवाहा ,वंशराज पांडेय, रवि कुमार, अनिल कुमार सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, राज कुमार,श्याम नारायण पांडेय की पोस्टिंग अमेठी में हुई है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार शासन की तरफ से एक और लिस्ट जारी होनी बाकी है, जिसमे अमेठी जिले के कई थानेदारों का तबादला होना है।