संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 27 Sep 2023 12:05 AM IST
अमेठी। मौसम की मार अब लोगों की सेहत पर पड़ रही है। डेंगू की चपेट में गौरीगंज एसडीएम भी आ गए हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल की ओपीडी में आए कुल 1211 मरीजों में 445 बुखार के पीड़ित मरीज रहे। जिले में डेंगू की बीमारी और वायरल बुखार ने तेजी से पांव पसार रखा है।
गौरीगंज एसडीएम अभिनव कनौजिया को बुखार और अन्य लक्षण दिखने पर जांच कराया तो रिपोर्ट डेंगू पाॅजिटिव पाए गए। जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने बताया कि उनके आवास के आस-पास रहने वाले सभी बुखार पीड़ितों का सैंपलिंग कराई गई है।
संयुक्त जिला अस्पताल में मरीजों का भार अधिक बढ़ रहा है। ओपीडी में उपचार कराने के लिए आए 1211 लोगों ने पंजीकरण कराया। जिसमें बुखार से पीड़ित 445 मरीज आए।सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही जिला अस्पताल में मरीजों को आने वाली समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।