सिंहपुर (अमेठी)। इन्हौना-रायबरेली मार्ग पर बुधवार की सुबह रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जा रहे ऑटो और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में ऑटो सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिंहपुर स्थित सीएचसी लाया गया, जहां महिला की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
थाना क्षेत्र के इन्हौना रायबरेली मार्ग स्थित गांव पूरे उपाध्याय मजरे ठोकरपुर के पास रायबरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में ऑटो खड्ड में जा गिरा और उसमें बैठे सभी घायल हो गए। घायलों की पहचान इन्हौना थाना क्षेत्र के गांव मंझीटा मजरे आजादपुर की गुडिय़ा, सरिता, चंदा, सरदारा, रामादेवी, शशिबाला, शांति व लोधी का पुरवा मजरे बसंतपुर के राम सरन की पुत्री रश्मि तथा ऑटो चालक रामदेव निवासी गांव राजा फत्तेपुर घायल हो गए। सभी ऑटो से रायबरेली जिले के थाना महराजगंज के गांव ठाकुरपुर स्थित रिश्तेदार के घर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।
स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सिंहपुर सीएचसी पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल शांति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।