गौरीगंज (अमेठी)। बीएसए ने तिलोई ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल भेलाईकला में तैनात समस्त स्टॉफ का वेतन रोकते हुए उनसे जवाब-तलब किया है। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक समेत कई शिक्षकों के अनुपस्थित मिलने व बच्चों का शैक्षिक स्तर न्यून मिलने पर कार्रवाई की गई है।
बीएसए संगीता सिंह ने मंगलवार को 10:50 बजे कंपोजिट स्कूल भेलाईकला का निरीक्षण किया था। इस दौरान स्कूल का मुख्यद्वार बंद मिला तो प्रधानाध्यापक धीरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर होने के बावजूद अनुपस्थित मिले। पंजीकृत 253 में 122 बच्चे उपस्थिति मिले। प्रसाधन व मल्टीपल हैंडवॉश गंदे मिले तो एमडीएम रजिस्टर में एक मई से आठ तक मई तक प्रविष्टि अंकित नहीं मिली।
शिक्षिका अमिता जायसवाल, शशि कुमारी सिंह, प्राची श्रीवास्तव व सरिता सिंह आकस्मिक अवकाश पर बताई गईं लेकिन अवकाश आवेदन क्रमांक रजिस्टर पर अंकित नहीं मिला। मौजूद शिक्षिका रजिया बानो शिक्षक डायरी तो शिक्षामित्र पल्लवी श्रीवास्तव व सुविता सिंह निपुण चाइल्ड ट्रेकर नहीं दिखा पाईं। शैक्षणिक सामग्री भी सील पैक मिली। कक्षा चार के छात्र राहुल, निधि कक्षा छह की श्वेता व कक्षा पांच के छात्र राज गणित व हिंदी के सवालों का जवाब नहीं दे सके।
शिक्षकों के अनुपस्थित रहने व बच्चों का शैक्षिक स्तर खराब मिलने पर सभी स्टॉफ का वेतन बाधित करते हुए जवाब देने को कहा है। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।